Chhapra/Rivelganj: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजित किया जा रहा है। 17 मार्च से शुरू हुआ पखवाड़ा 29 मार्च तक संचालित होगा।
पखवाड़ा की सफलता को लेकर मंगलवार को सीएचसी परिसर में परिवार विकास मेला का आयोजन किया गया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, बीडीओ नितेष कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, प्रबंधक संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, अकाउंटेंट श्वेता कुमारी, बीएमएनइ प्रियंका कुमारी आदि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि छोटा परिवार सुखी जीवन का आधार होता है। जानकारी व जागरुकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए मैं और रिविलगंज के जनप्रतिनिधि हमेशा तैयार है।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है.वही बीडीओ नितेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन न सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण का साधन है, बल्कि सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं उत्तम स्वास्थ्य का एक माध्यम है. प्रत्येक आशा एवं अन्य कर्मियों द्वारा लाइन लिस्ट करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं इच्छुक लाभार्थी सहित 17 से 29 मार्च तक सभी लाभार्थी को सेवा प्रदान किया जायेगा.
परिवार नियोजन-छोटा परिवार खुशहाल परिवार, परिवार नियोजन स्वस्थ और कुशल समाज का निर्माण का एक आधार है. जिसमें लोगों के आर्थिक विकास के साथ-साथ शैक्षिक विकास, सामाजिक विकास एवं स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है। उन्होंने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठित लोगों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।।





