राजद नेता डॉ प्रीतम यादव ने कार्यकर्ता समागम का किया आयोजन

राजद नेता डॉ प्रीतम यादव ने कार्यकर्ता समागम का किया आयोजन

Chhapra: राजद नेता डॉ प्रीतम यादव के आवास पर रविवार को कार्यकर्ता समागम का आयोजन हुआ. समागम में आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

सभा की अध्यक्षता राजेंद्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य राजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया. श्री सिंह ने अपने संबोधन में छपरा विधानसभा में व्याप्त जनसमस्याओं को बारीकी से गिनवाया. उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर शिक्षा का स्तर पूरी हिंदुस्तान की तुलना में बिहार में न्यूनतम बताया. साथ ही स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और मूलभूत संरचना जैसे मुद्दे पर भी प्रकाश डाला. वर्तमान परिवेश में डॉ प्रीतम यादव के छपरा विधानसभा से निर्वाचित कर इन समस्याओं से निजात पाने का मार्ग बताया. वही मोहम्मद आसिफ खान युवा नगर अध्यक्ष के द्वारा सभी युवाओं से डॉ प्रीतम यादव के समर्थन में एकजुट होने की बात कही. वही आशीष रंजन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव द्वारा रोजगार की समस्या नल जल योजना की खामियां गिनवाई और डॉ प्रीतम यादव को और अपना पूरा समर्थन देने की बात कही.

बजरंग दल के धनंजय कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि यहां के जन समस्याओं को भली-भांति समझते हैं. इसलिए डॉ प्रीतम यादव का छपरा विधानसभा सदस्य बनाना उनके जीवन का उद्देश्य है. इस दौरान छपरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड, पंचायत से लो उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें