रवि प्रताप राठौर उर्फ़ रोबिन सिंह बने लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के सारण जिलाध्यक्ष

रवि प्रताप राठौर उर्फ़ रोबिन सिंह बने लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के सारण जिलाध्यक्ष

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शहर के नवाजी टोला निवासी रवि प्रताप राठौर उर्फ रोबिन सिंह को सारण जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी ने पत्र जारी किया है.

रवि प्रताप सिंह को पार्टी के प्रति समर्पित कार्य को देखते हुए आपको लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का सारण जिला का जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है, लोजपा के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर रवि प्रताप राठौर ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि पार्टी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता पर भरोसा जताया, मैं इस विश्वास को सम्मान में बदलने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा. मेरा उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना और कार्यकर्ताओं की भागीदारी को बढ़ाना रहेगा।” लोजपा के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर रोबिन सिंह ने विशेष रूप से सांसद अरुण भारती, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, लोजपा नेता अयूब खान, रईस खान, सैफ खान आदि का धन्यवाद दिया.

बता दें कि रोबिन सिंह लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और युवाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है, उनकी साफ़ छवि और मजबूत जनसंपर्क को देखते हुए पार्टी ने उन्हें ज़िलाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी है, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रोबिन सिंह की यह नियुक्ति आगामी राजनीतिक समीकरणों में बड़ा असर डाल सकती है, खासकर सारण में लोजपा (रामविलास) को एक नया संबल मिलने की संभावना है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें