Chhapra: बिहार पृथ्वी दिवस एक ऐसा दिन होता है जिसे हम सभी को शायद ही भूलना चाहिए. हम सबों को पौधा लगाना चाहिए और दूसरे को भी प्रेरित करना चाहिए. पौधा लगाने के संकल्प के साथ संरक्षण का भी हम सभी को संकल्प लेना चाहिए. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जलालपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पौधारोपण कार्यक्रम मे कही.
उनहोंने कहा कि इस धरती मां के गोद में ही हम सबका जीवन और मृत्यु निहित है. मानव शरीर के निर्माण में भी पृथ्वी का महत्वपूर्ण योगदान है. कहा गया है ‘क्षिति(धरती/मिट्टी), जल(पानी), पावक(आग), गगन(आसमान), समीरा(हवा) पंच तत्व से बना शरीरा’ और यह सभी चीजे पृथ्वी मे समाहित है. मौके पर युवा बीजेपी नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि आये दिन हमे किसी न किसी गंभीर चुनौतीयों का सामना करना पड़ रहा है चाहे वह बाढ़, सुखाड़, बेतहासा गर्मी, भुस्खलन, अनियंत्रित मॉनसून, भूकंप, प्रदूषण हो या कोई महामारी इसका सीधा संपर्क पर्यावरण से है. पर्यावरण का जितना भक्षण हम सभी कर रहे है उसका संरक्षण भी करना हमारा कर्तव्य है.