Chhapra: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा छपरा सदर अस्पताल परिसर में कोविड वैक्सीन सहायता शिविर आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा व भाजयुमो प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ चरण दास ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण भारत मे कोविड वैक्सीन टीकाकरण केंद्र सरकार के द्वारा जनहित में निशुल्क किया जा रहा है.
प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ चरण दास ने कहा कि सेवा ही संस्कार है. जहाँ भी कोविड वैक्सीन का टीकाकरण हो रहा है वहा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहायता शिविर के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का काम करेंगे कि अधिक से अधिक व्यक्ति पंजीयन करा कर कोविड वैक्सीन लेकर राष्ट्र हित मे अपना योगदान दे.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता राजेश्वर कुँवर, गंगोत्री प्रसाद, जिला महामंत्री पुष्पेंद्र उपाध्याय, अवधेश रंजन, चंदन उपाध्याय, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनु सिंह, जिला उपाध्यक्ष तारा देवी, मण्डल महामंत्री विनोद सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह आदि उपस्थित थे.