Lockdown: राशन लेने के लिए छपरा विधायक के आवास पर जुट गयी भीड़, Social Distancing का भी नहीं रहा ख्याल

Lockdown: राशन लेने के लिए छपरा विधायक के आवास पर जुट गयी भीड़, Social Distancing का भी नहीं रहा ख्याल

Chhapra: Lockdown में मंगलवार को शहर में अजीबोगरीब नजारा दिखा. छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता के आवास पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. महिला और पुरुष सभी कतारबद्ध होकर खड़े थे. Lockdown में Social Distancing मेंटेनेंस तो दूर की बात थी लोग अपनी सुरक्षा को दरकिनार करते हुए बिना मास्क और गमछा मुँह पर लगाये लाइन में खड़े थे. Lockdown में इतने लोगों के एक साथ पुलिस विधायक आवास पर खड़े देख भी भौचक थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए विधायक आवास पर लगी भीड़ को हटाया. इसके लिए उसे बल का प्रयोग करना पड़ा. कुछ देर बाद आवास पर स्थिति सामान्य हुई.

दरअसल लोगों को यह मालूम चला था कि विधायक आवास पर डॉ सी एन गुप्ता द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया जाना है. लोग इसकी पड़ताल करते विधायक आवास पहुंच गए. लोगों की भीड़ देख और लोग भी कतारबद्ध हो गए. इसबीच Lockdown और प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गयी. करीब 500 से अधिक लोग बिना Social Distancing मेंटेनेंस के खड़े थे.

वही इस घटनाक्रम पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी ने ऐसा अफवाह उड़ा दिया था कि मेरे आवास पर राशन बांटा जा रहा है. जिसके बाद अचानक महिला-पुरुषों की भीड़ मेरे घर के बाहर एकत्र हो गयी. कुछ लोग मेरे आवास पर ऐसी शिकायत लेकर आए थे कि डीलर राशन नहीं दे रहा है या फिर मेरा कार्ड नहीं है. जिन्हे समझाया गया कि अधिकारियों से बात करके समस्या दूर की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आमजन मानस भ्रम में नहीं पड़े. किसी को भी राशन वितरण सम्बंधित शिकायत या भोजन की कमी हो तो वो सीधे मेरे नंबर पर बात करें. परेशानी को प्रशासन की मदद से दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें