विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले की सभी जदयू बूथ कमिटी होगी सबल: अल्ताफ

विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले की सभी जदयू बूथ कमिटी होगी सबल: अल्ताफ

Chhapra: विधान सभा चुनाव से पूर्व जिले की सभी जद यू संगठन की बूथ स्तर की कमिटिया सबल हो जाएगी. जब पंचायत, बूथ स्तर की इकाई सबल सशक्त होगी तो चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को किसी भी विधान सभा क्षेत्र में कठिनाई नही होगी. उक्त बाते जिला जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जिले के 26 पंचायतो में बूथ स्तर सांगठनिक बैठको का समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के बरदहिया भूआलपुर बहुआरा पट्टी में कही.

उन्होंने कहा कि जनता पारखी है 15 वर्ष पूर्व के शासनकाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यो का आकलन कर रही है. अब विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होने जा रहा है. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को बूथ स्तर पर अभियान चला कर प्रसार प्रचार में जुट जाए. सभी सीटो से एनडीए समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करना है.

बैठक में मुन्ना पाठक, पिंटू सिंह, नागेंद्र सिंह, सद्दाब आलम, आशिफ इकबाल, अख्लेश सिंह, तौहीद आलम, शहनवाज़ आलम आदि थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें