Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बिहार विधान सभा आम चुनाव, 2025 के अवसर पर बैंकों के माध्यम से होनेवाली किसी भी तरह के राशि की संदिग्ध निकासी पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने के परिप्रेक्ष्य में राज्य कर संयुक्त आयुक्त, जिला अग्रणी प्रबंधक तथा सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने अभी से लेकर मतदान तिथि तक सभी बैंकों के खातों से होनेवाले ट्रांजेक्शन (जमा एवं निकासी) की राशि पर पूर्ण रूप से निगरानी रखते हुए प्रतिदिन सभी खातों में होने वाले लेनदेन से संबंधित प्रतिवेदन निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
चुनाव अवधि में सारण जिले के सभी बैंकों से होनेवाले प्रत्येक लेनदेन पर निगरानी रखी जा सके। अप्रत्याशित रूप से अधिक लेनदेन होने पर अथवा मामला संदिग्ध पाए जाने पर संबंधित खाताधारक के कार्यकलाप की गहन जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।