आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? 2 मिनट में ऐसे करें चेक

आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? 2 मिनट में ऐसे करें चेक

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) सार्वजनिक कर दी है। अब हर मतदाता के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह यह सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम और उनके परिवार के सदस्यों का नाम इस सूची में शामिल है या नहीं। आयोग ने अपडेटेड वोटर लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जिसे ऑनलाइन आसानी से देखा जा सकता है।

ऐसे करें नाम की जांच

  • सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in या सीधे मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं।
  • यहां राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और भाषा का चयन करें।
  • Roll Type के विकल्प में Final Roll-2025 चुनें।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा को भरें।
  • अब अपने बूथ और भाग संख्या का चुनाव कर PDF फाइल डाउनलोड कर लें।
  • डाउनलोड की गई फाइल में आप अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम देख सकते हैं।

ऑफलाइन भी मिलेगी वोटर लिस्ट

फाइनल वोटर लिस्ट की प्रतियां निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में संबंधित अधिकारियों को भेज दी हैं। आने वाले दिनों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर बीएलओ के पास भी यह सूची उपलब्ध होगी। मतदाता चाहे तो अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर भी सूची की जांच कर सकते हैं।

चुनाव में वही डाल पाएंगे वोट, जिनका नाम सूची में

आयोग ने स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का अधिकार केवल उन्हीं मतदाताओं को मिलेगा जिनका नाम इस फाइनल वोटर लिस्ट में मौजूद है। इसलिए हर मतदाता को समय रहते सूची में अपना नाम जांचना बेहद जरूरी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.