शत्रुघ्न सिन्हा ने बधाई संदेश में लालू यादव काे बता दिया जदयू सुप्रीमाे

शत्रुघ्न सिन्हा ने बधाई संदेश में लालू यादव काे बता दिया जदयू सुप्रीमाे

Patna, 11 जून (हि.स.)। फिल्म इंडस्ट्रीज में ‘शॉटगन’ के नाम से जाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से अपने डायलाॅग के कारण सुपरहिट रहे हैं।और स्क्रिप्ट सही रहे ताे डायलाॅग हीट भी हाेती रही है। लेकिन राजनीति में इस बार उनके स्क्रिप्ट में गड़बड़ी से उनका डायलॉग भी गड़बड़ हाे गया। मौका था राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के जन्मदिन का और मंच था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स।

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लालू यादव को जदयू सुप्रीमो लिख दी शुभकामनाएं

दरअसल, आसनसोल से त्रिणमूल कांग्रेस से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार काे एक्स पर लालू यादव काे बड़े जोशोखरोश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस बधाई के साथ उन्होंने ऐसा राजनीतिक पंच मार दिया कि राजद नेता और कार्यकर्ता कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ गये। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लिखा “हमारे प्रिय पारिवारिक मित्र, जदयू सुप्रीमो, लोकप्रिय, जन-जन के नेता लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

सोशल मीडिया पर हंसी के पटाखे छूटने लगे।

बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर हंसी के पटाखे छूटने लगे। किसी ने पूछा, “क्या नीतीश कुमार ने भी टिकट कटा दिया? किसी ने यह आशंका जता दी कि कहीं लालू जी भी ‘घर वापसी’ का प्लान तो नहीं बना रहे?” राजनीतिक गलियारों में इस ‘जुबानी चूक’ को लेकर जबरदस्त चटखारे भी लिए जा रहे हैं। एक नेता ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया “लगता है शॉटगन जी अब अपने बयान भी डबिंग आर्टिस्ट से रिकार्ड करवा रहे हैं।” वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने शांति बनाए रखते हुए कहा, “गलती हो गई होगी… वैसे भी राजनीति में आजकल दल-बदल का मौसम चल रहा है, शायद शत्रुघ्न जी का मुंह दिल की बात बोल बैठा।”

राजनीतिक विश्लेषक भी इस बयान से खासे मनोरंजन की मुद्रा में हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट किया, “शत्रुघ्न सिन्हा का ये बयान देख के लालू यादव भी सोच में पड़ गए होंगे। ‘हम किस पार्टी में हैं भई?” बहरहाल, जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर बधाई देने वालों की कतार में यह एक ऐसी बधाई रही, जो गले से ज्यादा दिमाग में अटक गई। शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव के साथ कई पुरानी तस्वीरे भी एक्स पर साझा की हैl

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें