लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट के बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों लोजपा में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती है. बयानों से एक दूसरे पर हमला करते रहने के बाद आज पहली बार बिहार में चाचा और भतीजे का ताकत प्रदर्शन दिखेगा. चिराग पासवान आज पटना आएंगे. रामविलास की कर्मभूमि और चाचा पारस के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से वो अपनी आर्शिवाद यात्रा शुरू करेंगे. वहीं दूसरी ओर पशुपति पारस खेमा आज पार्टी कार्यालय में रामविलास पासवान की जयंती मनाएगा.
रामविलास पासवान की जयंती पर आज उनके बेटे चिराग पासवान ने दिल्ली आवास में अपने पिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उनके परिवार व साथी मौजूद रहे.