पटना, 9 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन कल यानि 10 अक्टूबर काे हाेना है लेकिन अब तक महागठबंधन और गठबंधन दाेनाें ने ही सीटाें की घाेषणा नहीं की है।
गठबंधन की सभी पांचों दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे पर पेच फंसा हुआ है। जिसके कारण अभी तक उम्मीदवारों पर भी फैसला नहीं हो सका है।
गुरूवार काे दिन भर मीडिया में चर्चा हाेती रही कि आज शाम तक सीटाें की घाेषणा हाे सकती है लेकिन जनसुराज के अलावा किसी भी दल ने सीटाें और उम्मीदवाराें की घाेषणा नहीं की। फिलहाल अभी भी कुछ घंटे शेष है। इस बीच पत्रकाराें के सवाल जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने एनडीए गठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद की अटकलों को खारिज किया और दावा किया कि ‘एनडीए में ऑल इज वेल है’ और अगले दो से तीन दिनों में सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला हो जायेगा। एनडीए में सीटों के बंटवारे के साथ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी दलों का केंद्रीय नेतृत्व इस पर बात कर रहा है और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके बाद नामों की घोषणा की जाएगी। डा. दिलीप जायसवाल ने बताया कि एनडीए में चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। कैंडिडेट के नॉमिनेशन से लेकर चुनाव प्रचार और प्रचारकों को कार्यक्रम तय हो गया है। कौन सीएम कहां प्रचार करेगा, य़ह भी निश्चित हो गया है।
राजद पर हमला करते हुए उन्हाेंने कहा कि बिहार अब लालटेन से बाहर निकलकर नीतीश कुमार के बिजली वाले दौर में पहुंच गया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कितना विकसित हुआ है, यह नजर आता है। पहले सोनपुर जाने के लिए भी जहाज से जाना पड़ता है। आज पूर्णिया से कुछ घंटों में सोते हुए पटना आ जाते हैं।







