मां को गाली देना हर मां का अपमान, छठी मइया से माफी मांगे कांग्रेस-आरजेडी : पीएम मोदी

मां को गाली देना हर मां का अपमान, छठी मइया से माफी मांगे कांग्रेस-आरजेडी : पीएम मोदी

Pattna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत करते हुए वर्चुअली 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कांग्रेस-आरजेडी की ओर से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो न सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि हर मां-बहन-बेटी का अपमान है।

पीएम मोदी ने कहा कि मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं।

प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि यह अपमान सिर्फ उनका निजी नहीं है, बल्कि देश की हर महिला का अपमान है। उन्होंने जोड़ा, मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे। गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए।”

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार की माताएं-बेटियां इस घटनाक्रम से बेहद आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप सबको भी, बिहार की हर मां को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।

महिला विरोधी मानसिकता को सत्ता मिली तो माताएं-बेटियां सबसे ज्यादा पीड़ित हुईं

पीएम मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मां का अब शरीर भी नहीं है, लेकिन फिर भी उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि मां को गाली देने वाली सोच, बहन को गाली देने वाली सोच, महिलाओं को कमजोर समझती है। ये मानसिकता महिलाओं को शोषण और अत्याचार की वस्तु मानती है। इसलिए, जब-जब महिला विरोधी मानसिकता को सत्ता मिली है, सबसे ज्यादा तकलीफें माताओं-बहनों-बेटियों को ही झेलनी पड़ी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें