Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में प्राथमिक उपचार केन्द्र साहेबगंज के काठिया बाबा घाट पर लगाया गया. प्राथमिक उपचार केन्द्र का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने फिता काट कर किया.
उद्धघाटन के पश्चात मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने अपनें सम्बोधन में कहा कि छठ व्रतियों द्वारा पैदल नंगें पैर चलने से कट-फट जाता है उनकी दवा पट्टी लगा कर सेवा करना सच्ची सेवा हैं. इस प्राथमिक उपचार केन्द्र में प्रारम्भिक उपचार के सभी साधन मुहैया कराया गया हैं.
प्राथमिक उपचार केन्द्र में रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, जेडआरएस निकुन्ज कुमार, उपाध्यक्ष महताब आलम तथा अभिषेक श्रीवास्तव ने चिकित्सा सेवा प्रदान की.