पर्यावरण की रक्षा का सर्वोत्तम उपाय है पौधारोपण: गोपाल खेमका

पर्यावरण की रक्षा का सर्वोत्तम उपाय है पौधारोपण: गोपाल खेमका

Chhapra: दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी और घटते जलस्तर का एकमात्र वैकल्पिक उपाय है पौधारोपण. उक्त बातें रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने रोटरी सारण द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श पंचायत स्थित सेंट जोसफ स्कूल के परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कहीं.

इस दौरान पीडीआरआर सह रोटरी के सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जेनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है. अत: हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी बनना चाहिए.

इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सचिव, अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब लगातार विभिन्न मौकों पर पौधारोपण करता आ रहा है और आज भी हमने पौधारोपण किया है. पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक देव कुमार सिंह ने बताया कि फलदार 295 पौधे लगाएं गए हैं.

इस अवसर पर पंकज कुमार, अनुप कुमार, शैलेश कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड समेत रोटरी सारण के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें