Rotary Saran ने मनाया अपना 16वां स्थापना दिवस

Rotary Saran ने मनाया अपना 16वां स्थापना दिवस

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ सारण ने रविवार को अपना 16वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया. इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित कर और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिंदु सिंह ने कहा कि रोटरी सारण का कार्य अनुकरणीय और सराहनीय रहा है. क्लब ने समान सेवा के अपने कार्यों के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई छापेमारी, 250 ग्राम तंबाकू के साथ मोबाइल चार्जर बरामद

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं. तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं. रोटरी सारण ने छपरा तथा प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में  पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया. चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण, हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल हैं.

VIDEO

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद, वर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, देव कुमार सिंह, सौरभ पाण्डेय,  सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, निकुंज कुमार, आलोक कुमार सिंह, सुधांशु कश्यप, महेश गुप्ता, मदन गुप्ता समेत रोटेरियन उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें