राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी करेगा आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी करेगा आयोजन

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के द्वारा स्थानीय थाना चौक पर मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. कार्यक्रम का उद्धघाटन सारण के एसपी हरकिशोर राय करेंगे.

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के इस प्रोजेक्ट के को-चेयरमैन नवनीत कुमार ने बताया कि लोकतंत्र का महान पर्व मतदान है. मतदान हमारे भविष्य और जीवन के महत्वपूर्ण पहलु को निर्धारित करता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमारा क्लब हर वर्ग में मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन करवाने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस जन जागरूकता कार्यक्रम में छपरा टुडे डॉट कॉम और रेडियो मयूर हमारे ऑफिसियल पार्टनर होंगे. यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू होगा. साथ ही सबसे अच्छे स्लोगन लिखने वाले को क्लब अगले दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पुरस्कृत किया जाएगा.

छपरा टुडे डॉट कॉम है मीडिया पार्टनर

आपका छपरा टुडे डॉट कॉम इस इवेंट का ऑफिसियल वेब मीडिया पार्टनर है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें