Chhapra : बाजार समिति मुख्य गेट पर ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत हो गयी. मृतक इसुआपुर के अचितपुर निवासी संतोष कुमार सिंह की पत्नी डॉ आभा कुमारी बताई जाती है. जो इसुआपुर के मध्य विद्यालय भगवानपुर में कार्यरत थी.
घटना तब हुई जब वह शनिवार की सुबह अपने स्कूल उत्क्रमित उच्च विद्यायल शुमहा में जाने के लिए बस पकड़ने हेतु बाजार समिति के गेट पर खड़ी थी. इसी बीच ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.





