पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, सेनेटाइजर का पुलिस अधीक्षक ने किया वितरण, धर्मेंद्र सिंह के सौजन्य से हुआ वितरण

पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, सेनेटाइजर का पुलिस अधीक्षक ने किया वितरण, धर्मेंद्र सिंह के सौजन्य से हुआ वितरण

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अनवरत जारी है. शहर के सभी चौक चौराहों पर लगातार पुलिस कर्मी कई शिफ्ट में ड्यूटी दे रहे है. ऐसे में इनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है.

शहरवासियों की सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी चौक-चौराहे पर तैनात हैं उनके बचाव एवं सुरक्षा को लेकर एसपी हरकिशोर राय एवं समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ चौक-चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, साबुन, खाने-पीने के नमकीन, बिस्किट, पानी की बोतलें व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों के चेहरे पर अलग से मुस्कान झलकने लगी.

यहां देखे  वीडियो

https://youtu.be/Ms2yNt2KJPI/

इस मौके पर समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों की सुरक्षा में दिन भर ड्यूटी में लगे रहने वाले हमारे सिपाही व अन्य पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़कर अपने डिपार्टमेंट के लिए सेवा दे रहे है. नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि वह इनको सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि लोग घर में ही रहें. हम एक वायरस से घर बैठे ही लड़ सकते. इसमें कही जाने की जरूरत नहीं है. अपने परिवार के साथ समय बिताए.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें