इतिहास के पन्नों मेंः 25 जुलाई

इतिहास के पन्नों मेंः 25 जुलाई

टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्मः 25 जुलाई 1978 को दुनिया भर के निःसंतान दंपतियों के लिए आईवीएफ नयी उम्मीद बनकर आया। इसी दिन इंग्लैंड के ओल्डहैम में पहली टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ, जिसका नाम रखा गया- लुई ब्राउन। करीब ढाई किग्रा वजन के इस शिशु के पैदा होते ही इस पद्धति को हाथोंहाथ लिया गया। अकेले ब्रिटेन में उस समय पांच हजार से ज्यादा दंपतियों ने इस प्रणाली के जरिये संतान प्राप्त करने की इच्छा जतायी। आज यह दुनिया भर में बहुत प्रचलित पद्धति है और संतान की चाहत रखने वाले दंपति इसके जरिये अपनी जिंदगी को नया रंग दे रहे हैं।

अन्य अहम घटनाएंः
1813ः भारत में पहली बार नौका दौड़ प्रतियोगिता कोलकाता में आयोजित की गयी।
1837ः इलेक्ट्रिक टेलिग्राफ के इस्तेमाल का पहली बार सफलतापूर्वक प्रदर्शन।
1929ः लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और प्रमुख कम्युनिस्ट नेताओं में शामिल रहे सोमनाथ चटर्जी का जन्म।
1963ः अमेरिका, रूस और ब्रिटेन ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किये।
1994ः जॉर्डन और इजराइल के बीच 46 साल से चल रहा युद्ध समाप्त।
2007ः प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भारत की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें