Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लबस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता डायरेक्टर लायन राजू कुमार के स्कूल आर बी एस पब्लिक स्कूल, मौना, छपरा के बच्चियों के बीच कराया गया।
इस प्रतियोगिता में बच्चियों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला। मेहंदी से एक से बढ़कर एक कलाकृति उन बच्चियों के हथेलियों पर देखने को मिली। अंततः बच्चियों के हाथों पर इस कलाकृति में जज को जज करने में बहुत मुश्किल हो रहा था कि किसको प्रथम करना है । 
 
क्लब के जज के अनुसार प्रथम साजिया को, द्वितीय स्वर्णा कुमारी को तृतीय प्राची कुमारी एवं तनु कुमारी को क्लब द्वारा मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। एवं शेष प्रतियोगी बच्चियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता लाया संजय कुमार आर्या, लायन जगदीश शर्मा, लायन आनंद अग्रहरि, लायन राजू कुमार, लायन गणेश पाठक लायन डॉ ओ पी गुप्ता सहित सभी अधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				