ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी | आज का पंचांग | राशिफल

ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी | आज का पंचांग | राशिफल

आज का पंचांग
दिनाँक 16/05/2023 मंगलवार ,ज्येष्ठ कृष्णपक्ष द्वादशी,रात्रि 11:36 उपरांत त्रयोदशी, नक्षत्र उतरभाद्रपद, सुबह 08 :15 उपरांत रेवती,चन्द्र राशि मीन, विक्रम संवत 2080, सूर्योदय 05:04 सुबह,सूर्यास्त 06:28 संध्या,चंद्रोदय 03:20 सुबह (17 मई 23 ),चंद्रास्त 03:20 दोपहर,लगन मेष 05:04 सुबह, उपरांत वृष लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया, रोग 05:04 सुबह 06:44 सुबह,उद्देग 06:44 सुबह 08:25 सुबह,चर 08:25 सुबह 10:05 सुबह ,लाभ 10:05 सुबह 11:46 सुबह,अमृत 11:46 सुबह 01:26 दोपहर काल 01:26 दोपहर 03:07 दोपहर,शुभ 03:06 दोपहर 04:48 संध्या, रोग 04:48 संध्या 06:28 संध्या, राहुकाल,दोपहर 03:07 से 4:48 संध्या,अभिजित मुहूर्त , सुबह 11:19 से 12:13 दोपहर
,दिशाशूल,उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें।यदि परिवार में पुराना कोई विवाद चल रहा था जैसे कि जमीन को लेकर या कुछ अन्य, तो वह सुलझ जाएगा। घर के सदस्यों का आपसी विश्वास मजबूत होगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। आप अपने काम को लेकर आशान्वित नही होंगे और मन से दुखी महसूस करेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। आप अपनी कला को निखारने में समय बिताएंगे जिस कारण रचनात्मकता में वृद्धि होगी।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आज के दिन आपको अपने व्यवहार को मृदु रखने और संयम से काम लेने की आवश्यकता है ।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन में आज के दिन कलह होगा। प्रेम जीवन में तनाव हावी रहेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। काम की व्यस्तता के चलते स्वयं को बोझिल और तनाव से घिरा हुआ पाएंगे और कोई हल निकलता हुआ नज़र नही आएगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। सभी आपके व्यवहार की प्रशंसा करेंगे जिस कारण बॉस की नज़र में भी आपकी छवि अच्छी बनी रहेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है। नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। यदि आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट में काम कर रहे है जिसको लेकर आपकी बहुत आशाएं है तो वह असफल भी हो सकता है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।यदि आप सिंगल है तो आज के दिन किसी से सकारात्मक बातचीत तो शुरू होगी लेकिन पहले ही आक्रामक होने से बचे
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है। मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।आज का दिन आपके परिवार में सुख शांति लाने वाला होगा व सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और बढ़ेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।पहले आपको व्यापार में जो भी घाटा हो रहा था वह आज लाभ में बदल जायेगा। आपके लिए नए अवसर आयेंगे जिससे आप लाभ अर्जित कर सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। बाहर जाने की योजना बनेगी। किसी बात को लेकर आपकी अपनी माता से बहस हो सकती है। साथ ही घर में भी आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें