दिनाँक 20 /12/2022 मंगलवार, पौष कृष्णपक्ष पक्ष तिथि द्वादशी, नक्षत्र स्वाति, सुबह 09:55 उपरांत विशाखा, चन्द्र राशि तुला, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:31 सुबह, सूर्यास्त 05:03 संध्या, चंद्रोदय 04 :00 सुबह, चंद्रास्त 02:16 दोपहर, लगन वृश्चिक 06 :15सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, रोग 06:31 सुबह 07:50 सुबह, उद्देग 07:50 सुबह 09:09 सुबह, चर 09:09 सुबह 10:28 सुबह, लाभ 10:28 सुबह 11:47 सुबह, अमृत 11:47 सुबह 01:06 दोपहर, काल 01:06 दोपहर 02:25 दोपहर, शुभ 02:25 दोपहर 03:44 शाम रोग 03:44 शाम 05:03 शाम, राहुकाल, सुबह 02:25 से 03:44 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:26 से 12:08 दोपहर, दिशाशूल उत्तर
आज का राशिफल.
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। आपका मन नए विषयों को जानने के लिए उत्सुक होगा तथा आप उसमें ज्ञान अर्जित करने को लालायित रहेंगे। छात्रों के लिए आज के दिन बेहतर रहेगा।
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है।यदि आप सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं तो आपकी किसी के साथ तीखी नोकझोंक हो सकती हैं जिससे कार्य करने में समस्या होगी। निजी क्षेत्र में काम करने वाले को बेहतर रहेगा।
लकी नंबर 9
लकी कलर पीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा। आपको आज के दिन अपने व्यवहार में विवेकशीलता लानी होगी व दूसरों के प्रति नर्म स्वभाव रखना पड़ेगा।
लकी नंबर 5
लकी कलर गुलाबी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा।यदि आप अभी स्कूल में हैं तो आज के दिन किसी साथी के साथ झगड़ा होने की संभावना हैं जिसका प्रभाव आपकी पढ़ाई पर भी पड़ेगा।
लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे।आज के दिन व्यापार के क्षेत्र में कोई बड़ा समझौते करने से बचे क्योंकि मंगल आप पर भारी हैं। भूमि संबंधी निवेश में लाभ मिलने के संकेत हैं।
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।आपके छोटे भाई या बहन का घर से बाहर जाना हो सकता हैं और वे इसके लिए आपसे सहायता की अपेक्षा रखेंगे। अपने काम पर ध्यान रखे।
लकी नंबर 7
लकी कलर महरून
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे।यदि आपका नौकरी में किसी से पुराना विवाद चल रहा हैं तो वह आज के दिन सुलझ जायेगा लेकिन मन बेचैन रहने की संभावना है। दोस्तो का साथ मिलेगा।
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें।भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा।मानसिक रूप से आज का दिन आपके लिए चिंताजनक रहने वाला है।
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे।मानसिक रूप से आज का दिन आपके लिए चिंताजनक रहने वाला है। कुछ बातों को लेकर और काम के दबाव के कारण
लकी नंबर 7
लकी कलर हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे।विवाहित पुरुषों का अपनी पत्नी के प्रति प्रेम और बढ़ेगा तथा वे उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे।
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे।यदि आपके विवाह को हुए अभी पांच वर्ष से कम का समय हुआ हैं तो आपका अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद सामने आएगा।
लकी नंबर 7
लकी कलर संतरी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा।पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे तो वही ग्रेजुएशन के छात्रों का मन आज के दिन पढ़ाई में कम लगेगा।
लकी नंबर 1
लकी कलर केसरी
साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				