Chhapra: श्री चित्रांश समिति, छपरा के द्वारा ब्रज किशोर किंडरगार्टन में पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के आलोक में रविवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ॰ पंकज कुमार, विशिष्ट सदस्य रवि शंकर श्रीवास्तव, महासचिव पंकज कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार और रितेश चांद, सचिव सुबोध कुमार सिन्हा,कोषाध्यक्ष रविशंकर दत्ता, उपकोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार के साथ ही अन्य चित्रांश सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का पर्यवेक्षण सुप्रिया पांडे, शिक्षिका, ब्रज किशोर किंडरगार्टन के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को संध्या 06:00 बजे समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मंच से पुरस्कृत किया जाएगा।
अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। जानकारी महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने दी।