मांझी को 5 विकेटों से पराजित कर कोपा ने जमाया चैलेंज कप पर कब्जा

मांझी को 5 विकेटों से पराजित कर कोपा ने जमाया चैलेंज कप पर कब्जा

जलालपुर: प्रखंड के बनकटा ग्राम में चल रही चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कोपा की टीम ने जीत लिया .उसने रोमांचक मुकाबले में मांझी की टीम को 5 विकेटों से पराजित कर दिया .टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हए मांझी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 173 रन बनाए |जिसमें रंजन ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया |जवाब में खेलने उतरी कोपा की टीम ने कुमार के 6छक्कों तथा सात चौकों की मदद से बनाए गए बेहतरीन 73 रनो के बदौलत एक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली .कुमार के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वरूप एक टेबल फैन दिया गया .वही मनिंद्र को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गई .

विजेता तथा उप विजेता की ट्रॉफी संयुक्त रुप से संन्यासी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभुनाथ यादव ,समाजसेवी बच्चा प्रसाद राय, वशिष्ठ तिवारी, अमरेश यादव, शीला राय ,संजय तिवारी राजकिशोर यादव ने प्रदान की.मैच में अंपायरिंग की भूमिका कमलेश और डब्लू ने निभाई. वहीं स्कोरिंग प्रिंस तथा अभिमन्यु ने की जबकि कुणाल यादव उर्फ मोर्नी मार्केल की कमेंट्री ने दर्शकों में रोमांच भर दिया. इसके पहले मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया .उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी .मौके पर उन्होंने कहा कि बेहतर खेल कर देश के लिए बेहतर कीजिए. मौके पर मुखिया चंदन यादव ,राम नारायण यादव, कामाख्या नारायण यादव, मुखिया राजू साह ,हरेंद्र यादव सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें