जलालपुर: प्रखंड के बनकटा ग्राम में चल रही चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कोपा की टीम ने जीत लिया .उसने रोमांचक मुकाबले में मांझी की टीम को 5 विकेटों से पराजित कर दिया .टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हए मांझी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 173 रन बनाए |जिसमें रंजन ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया |जवाब में खेलने उतरी कोपा की टीम ने कुमार के 6छक्कों तथा सात चौकों की मदद से बनाए गए बेहतरीन 73 रनो के बदौलत एक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली .कुमार के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वरूप एक टेबल फैन दिया गया .वही मनिंद्र को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गई .
मांझी को 5 विकेटों से पराजित कर कोपा ने जमाया चैलेंज कप पर कब्जा
2022-04-03
		
	
 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																
 
                         
                         
                         
                         
                        


 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				