इतिहास के पन्नों मेंः 21 दिसम्बर

इतिहास के पन्नों मेंः 21 दिसम्बर

मतदान की आयु घटकर 18 सालः भारतीय मतदान प्रक्रिया में सुधारवादी कदम के लिहाज से 21 दिसम्बर महत्वपूर्ण तिथि है। साल 1988 में आज के दिन ही संसद ने 62वें संविधान संशोधन के जरिये मतदान की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी।

जनता की तरफ से लगातार इस संबंध में मांग की जा रही थी, जिसे पूरा करने का नतीजा यह निकला कि 1989 में संपन्न हुए 10वें आम चुनाव में 18-21 वर्ष की आयु वर्ग के करीब 35.7 मिलियन (3.5 करोड़) मतदाताओं ने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया।

अन्य अहम घटनाएंः
1881ः छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत सुंदरलाल शर्मा का जन्म।
1891ः छत्तीसगढ़ में श्रमिक आंदोलन के सूत्रधार व सहकारिता आंदोलन के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल सिंह का जन्म।
1908ः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता एस.आर. कांथी का जन्म।
1920ः भारतीय क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित का निधन।
1932ः कन्नड़ भाषा के रचनाकार यू.आर. अनंतमूर्ति का जन्म।
1938ः हिंदी के महान साहित्यकार महावीर प्रसाद द्विवेदी का निधन।
1974ः रेमन मैग्सेसे पुरस्कार हासिल करने वाले वन सेवा अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का जन्म।
2007ः महानायक अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन का निधन।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें