Chhapra: इनरव्हील क्लब छपरा ने रिविलगंज के सेमरिया घाट पर बेंच का निर्माण कराया. क्लब के द्वारा श्मशान घाट में दुखी परिजनों के विश्राम हेतु टाइल्स युक्त सीमेंट का बेंच बनवाया गया है.
इसका उद्घाटन छपरा के विधायक डा सीएन गुप्ता के द्वारा किया गया. विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि इनरव्हील क्लब द्वारा हमेशा समाज के लिए उपकार के कार्य किए जाते हैं. दुखी जनों के लिए यह एक बहुत बड़ा उपकार है.
क्लब की अध्यक्ष वीणा सरन ने विधायक को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर क्लब का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर डॉ गुप्ता के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. वृक्ष भी परिजनों को भविष्य में छाया प्रदान करेंगे.
इस अवसर पर पीडीसी गायत्री आर्याणी, क्लब सेक्रेटरी मधुलिका तिवारी, शैला जैन, करुणा सिन्हा, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा, अनुराधा सिन्हा, प्रतिमा गुप्ता एवं सुमेधा आर्याणी आदि उपस्थित थीं.
जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया.