मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थानाक्षेत्र के तिलक मैदान येजाजी मार्ग में एक सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविन्द ड्रोलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके दरवाजे पर ही अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कारोबारी अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से अपने घर पहुंचा ही था कि वैसे ही पल्सर बाइक सवार से आये दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना के बाद घरवाले और स्थानीय लोग खून से लथपथ कारोबारी को अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।
मौत की पुष्टि करते हुए डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने कहा कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है। आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच पड़ताल कर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है।