इतिहास के पन्नों में 29 सितंबर, भारत ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक

इतिहास के पन्नों में 29 सितंबर, भारत ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक

सर्जिकल स्ट्राइक की यादः भारतीय इतिहास में 29 सितंबर पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए याद किया जाएगा। 18 सितंबर 2016 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदाइन दस्ते ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में इंडियन आर्मी की 12 ब्रिगेड के एडमिस्ट्रेटिव स्टेशन पर हमला कर दिया। जिसमें 18 जवान शहीद हो गए।

मारे गए आतंकियों से मिले जीपीएस सेट्स से पता चला कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे। जिसके जवाब में भारत ने 28-29 सितंबर की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की। यह पहला मौका था जब भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। 150 कमांडोज ने इस दौरान पीओके में तीन किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय जवानों के इस अप्रत्याशित हमले में 38 आतंकी और पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए। भारतीय सेना के दो पैरा कमांडो भी लैंड माइंस की चपेट में आने से घायल हुए थे।

अन्य अहम घटनाएंः

1836ः मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना।
1928ः भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने ब्रजेश मिश्र का जन्म।
1932ः मशहूर हास्य अभिनेता महमूद का जन्म।
1942ः मतंगिनी हाजरा की 72 साल की उम्र में बंगाल के तुमलुक में अगस्त आंदोलन में कांग्रेस के जुलूस का नेतृत्व करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
1947ः भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश एच.एस. कपाड़िया का जन्म।
1959ः भारत की आरती साहा ने इंग्लिश चैनल को पार कर नया रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाली वे एशिया की पहली महिला बनीं।
1962ः कलकत्ता में बिरला तारामंडल की शुरुआत।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें