इतिहास के पन्नों मेंः 14 अगस्त

इतिहास के पन्नों मेंः 14 अगस्त

बंटवारे का दिनः 14 अगस्त 1947 का दिन इतिहास का एक गहरा जख्म है। यह वही दिन है जब देश का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान अस्तित्व में आया। बंटवारे की शर्त पर भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली। इस विभाजन में भारतीय उप महाद्वीप के दो टुकड़े किये। साथ ही बंगाल का भी विभाजन किया गया जिसमें बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया जो 1971 में बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बना।

भारत का बंटवारा सबसे खूनी घटनाक्रम का दस्तावेज बन गया। दोनों देशों के बीच बंटवारे की लकीर खिंचते ही रातोंरात लाखों लोग अपने ही देश में बेगाने हो गए और अपने हिस्से के देश में जाने को मजबूर हुए। इस अदला-बदली में लाखों लोगों का कत्लेआम, सदी की सबसे बड़ी त्रासदी में बदल गया। यह किसी देश की भौगोलिक सीमा का बंटवारा नहीं बल्कि लोगों के दिलों और भावनाओं का भी बंटवारा था।

अन्य अहम घटनाएंः

1862ः बंबई उच्च न्यायालय की स्थापना हुई।
1908ः इंग्लैंड के फोकेस्टोन में पहली सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन।
1924: जाने-माने लेखक और पत्रकार कुलदीप नैयर का जन्म।
1968ः मोरारजी देसाई पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित।
1971ः बहरीन 110 वर्षों बाद ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ।
1975ः पाकिस्तानी सेना ने राष्ट्रपति मुजीब उर-रहमान का तख्तापलट किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें