Yog Diwas 2025: भारतीय सेना ने चीन से लगती सीमा पर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Yog Diwas 2025: भारतीय सेना ने चीन से लगती सीमा पर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून(हि.स): अरुणाचल प्रदेश के भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय सेना ने शनिवार को शि-योमी जिले के मेंचुका में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर ओयोजित कार्यक्रम में सेना के जवानों और स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य, सदभाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रुप से योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में नागरिक प्रशासन, स्थानीय स्कूलों के छात्रों और घाटी में मौजूद अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भी भाग लिया।

आयोजित इस कार्यक्रम में जवानों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल स्थानीय समुदाय लोगों, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने एक साथ विभिन्न योग आसन और श्वास अभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, श्वास अभ्यास सहित कई अन्य योगासन और योगाभ्यास किया। समारोह में जिले के एडीसी मेंचुका, स्थानीय नागरिकों, सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

भारतीय सेना की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ ही नागरिक समुदाय में सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना भी था। योग और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के प्रयास स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ने और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने की व्यापक पहल का हिस्सा है। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों द्वारा एक साथ आने और योग का अभ्यास करने के अवसर के लिए आभार और प्रशंसा व्यक्त करने के साथ हुआ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें