शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

शोपियां: शोपियां जिले के कांजीगाम के इमाम साहिब इलाके में गुरुवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अल-बदर के तीन आतंकियों को मार गिराया। एक आतंकी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी की पहचान तौसीफ अहमद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शोपियां के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षाबलों को तीन से चार आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर सेना की 44 आरआर, सीआरपीएफ और जम्मू के एसओजी के जवानों ने गुरुवार तड़के एक बजे के करीब इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। इमाम साहिब इलाके में पहुंचने के बाद सुरक्षाबलों ने जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे, उसके नजदीक जाना शुरू कर दिया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान हाल ही में संगठन में शामिल हुए चौथे आतंकी ने आत्मसमर्पण करने की इच्छा जाहिर की। सुरक्षाबलों ने उसे हथियार छोड़ घर से बाहर निकलने के लिए कहा। वह अपने हथियार मुठभेड़ स्थल पर छोड़ बाहर आ गया और अपने आप को सेना के हवाले कर दिया। बाद में सेना ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। सुरक्षाबलों ने अन्य आतंकियों की आशंका के चलते पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं मुठभेड़ स्थल से अन्य तीनों आतंकियों के शव एवं भारी मात्रा में हथियार गोला.बारूद बरामद किया गया है
कश्मीर के आइजीपी  विजय कुमार ने अल-बदर के तीन आतंकियों के मारे जाने व एक के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि करते हुए कहा कि तलाशी अभियान पूरा होते ही अभियान को समाप्त कर दिया जाएगा।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें