हाईवोल्टेज विद्युत की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चे झुलसे, एक की मौत

हाईवोल्टेज विद्युत की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चे झुलसे, एक की मौत

जौनपुर:  मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कौराहां गांव में मंगलवार शाम छत पर खेलते समय एक ही परिवार के 3 बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आने झुलस गए, जिसमें मौके पर एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया।

गांव निवासी भजन लाल गुप्ता के घर से सटकर 11 हजार हाईटेंशन का तार गुजरा है। मंगलवार शाम बच्चे छत पर खेल रहे थे, जिस समय यह हादसा हुआ।

खेलते समय बच्चे तार की चपेट में आ गए। जिससे प्रतीक 8 वर्ष पुत्र विकास गुप्ता प्रिंस 4 वर्ष पुत्र शंकरलाल गुप्ता मृतक परी 3 वर्ष भजन लाल गुप्ता तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की 11 हजार बोल्ट की तार भजन लाल गुप्ता के मकान से बिल्कुल सटकर गई है, जिसके लिए विभाग के अधिकारियों को लिखित पत्र दिया गया था। विभाग की लापरवाही के कारण तीन मासूम झुलस गए।

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ वी के सोनकर ने बताया कि दोनों बच्चे 90 से 95 परसेंट जले हैं और जिस बच्ची की मृत्यु हुई है वह सौ परसेंट जली थी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें