महाराष्ट्र के सातारा शहर में चोरों ने पीपीई किट पहनकर एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले एक इलाके में हुई और चोर सीसीटीवी में चोरी करते हुए कैद हो गए. चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर 20 लाख रुपये का 78 तोला सोना चोरी कर लिया. घटना से फलटन शहर में हड़कंप मच गया है.
सातारा के फलटन शहर के रविवार पेठ में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इसलिए यह क्षेत्र पिछले 15 दिनों से एक कंटेनमेंट क्षेत्र है. हीराचंद कांतिलाल सराफ की रविवार पेठ में सोने और चांदी की दुकान है. कम आवाजाही वाला इलाका होने से चोरों ने इस दुकान में चोरी कर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल पैदा कर दिया है. घटना के बाद पुलिस की मामले की जांच में जुट गयी है, सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश शुरू है.