नई दिल्ली: ऐतिहासिक लाल किले का रखरखाव अब डालमिया ग्रुप के द्वारा किया जाएगा. 5 वर्षो के लिए 25 करोड़ में इस ऐतिहासिक किले को ग्रुप ने लिया है.
पांचवें मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा 17 शताब्दी में बनवाऐ गयाे दिल्ली के लाल किले में डालमिया की कंपनी 23 मई से अपना काम शुरू करेगी.
रखरखाव का काम देखेगी डालमिया ग्रुप
पर्यटन मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा है कि लाल किले को 5 वर्षो के लिए डालमिया समूह को दिया गया है.जिसके लिए बाकायदा एमओयू हस्तगत किये गए है. इस ऐतिहासिक धरोहर में डालमिया समूह का दखल सीमित होगा. वह मुख्य स्थल से अलग रखरखाव का काम देखेगा. इसके तहत कंपनी पांच साल तक लाल किले का रखरखाव करेगी और मूलभूत जरूरतों की व्यवस्था करेगी.
डालमिया समूह यह उपलब्ध कराएगी सुविधा
* कंपनी छह महीने के अंदर ही लाल किले में पीने के पानी के बूथ, स्ट्रीट फर्नीचर जैसे कुर्सियां लगेंगीं
* पर्यटकों के लिए मार्गदर्शक साइनेज लगाएगी
* एक साल में टेक्टाइल मैप (स्पर्शनीय नक्शे) लगाएगी
* शौचालयों को बेहतर बनाएगी, रास्तों पर लैम्प पोस्ट और रास्ते बंद करने के लिए बोलार्ड लगाएगी
* दिव्यांगों के लिहाज से किले में फ्लोरिंग होगी
* किले के परिसर में एक हजार फुट का आगंतुक सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा
* किले के अंदर और बाहर की 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग होगी
* बैटरी चालित वाहन भी होंगे, परिसर में एक कैफेटेरिया होगा