गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे दिल्ली

गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे दिल्ली

नई दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी )। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। अपने दूसरे राजकीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति सीसी 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। वे कल प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उनके आगमन पर ट्वीट कर कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी अपनी तीसरी भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लंबे समय से चली आ रही दोनों देशों की दोस्ती को और मजबूत करेगी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार कल सुबह पहले राष्ट्रपति सीसी का राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

दोपहर में राष्ट्रपति सीसी हैदराबाद हाउस में आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इस दौरान समझौते साझा किए जाएंगे और प्रेस वक्तव्य होगा। शाम को वे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को मेहमान नेता गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उसी शाम उनके सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगी। शाम को उपराष्ट्रपति का मेहमान नेता से मिलने का कार्यक्रम है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति सीसी के साथ पांच मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। गणतंत्र दिवस परेड में मिस्र की सेना का एक सैन्य दल भी भाग लेगा। राष्ट्रपति एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भारतीय व्यापार समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत और मिस्र इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे है। यह पहली बार है कि मिस्र के राष्ट्रपति को हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। 2022-23 में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को भी ‘अतिथि देश’ के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Prev 1 of 245 Next
Prev 1 of 245 Next

0Shares
Prev 1 of 245 Next
Prev 1 of 245 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें