राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया, राहुल सहित अन्य राजनेताओं ने जयललिता के निधन पर जताया शोक

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया, राहुल सहित अन्य राजनेताओं ने जयललिता के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

तमिलनाडु राजनीति की दिग्गज नेता के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री कुमारी जयराम जयललिता के दुखद निधन पर तहे दिल से शोक.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता के निधन की खबर मिलने पर ट्वीट किया, ‘‘जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं. उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन असंख्य मौकों को हमेशा संजोकर रखूंगा जब मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का अवसर मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज हमने बहुत बड़ा नेता खो दिया. महिलाएं, किसान, मछुआरे और वंचित लोगों ने उनकी आंखों से सपने देखे. हम जयललिता की कमी महसूस करेंगे.’’

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया और कहा, ‘‘वह समाज के कमजोर वर्गों की शक्तिशाली आवाज थीं.’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया मैं जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जयललिता के निधन के पर शोक जताया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें