नई दिल्ली: कृतज्ञ राष्ट्र ने सोमवार को पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा-‘मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा। वे विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।’