कोविड पर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक, कहा- अधिकारी करें सुनिश्चित राज्यों में हो कोविड रणनीति पालन

कोविड पर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक, कहा- अधिकारी करें सुनिश्चित राज्यों में हो कोविड रणनीति पालन

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोविड की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्हें ऑक्सीजन उत्पादन, उसके परिवहन और अस्पतालों में बिस्तर व वेंटिलेटर उपलब्ध कराने के बारे में संबंधित अधिकार प्राप्त समूहों ने जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राज्यों में संबंधित एजेंसियां कोविड प्रबंधन के बारे में विशिष्ट दिशानिर्देशों और रणनीतियों को ठीक से लागू करें।

बैठक में प्रधानमंत्री को बताया गया कि ऑक्सीजन का उत्पादन वर्तमान में 8992 मीट्रिक टन हो गया है और इसे महीने के अंत तक 9250 मीट्रिक टन कर दिया जाएगा। पिछले साल अगस्त महीने में 5700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हुआ था।

समीक्षा बैठक में राज्यों के साथ मिलकर पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट तैयार किए जाने के बारे में भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री को रेलवे के माध्यम से की जा रही ऑक्सीजन की आपूर्ति और वायुसेना के देश विदेश से ऑक्सीजन टैंकरों के परिवहन में दिए जा रहे सहयोग से अवगत कराया गया।

प्रधानमंत्री को अस्पतालों में बिस्तरों को बढ़ाने और कोविड के प्रति लोगों को जागरूक करने के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक में कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव, सूचना एवं प्रसारण सचिव,  फार्मास्यूटिकल्स सचिव, नीति आयोग के सदस्य, डीजी आईसीएमआर, जैव प्रौद्योगिकी सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें