Operation Mahadev: सेना ने श्रीनगर में चलाया ऑपरेशन महादेव, लश्कर के तीन शीर्ष आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

 Operation Mahadev: सेना ने श्रीनगर में चलाया ऑपरेशन महादेव, लश्कर के तीन शीर्ष आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

New Delhi, 28 जुलाई (हि.स.)। ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में लश्कर के तीन शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी पहलगाम नरसंहार ​में शामिल थे। कुछ और आतंकवादियों को सेना ने घेर रखा है, ऑपरेशन जारी है।

कुछ और आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है, ऑपरेशन जारी है

भारतीय सेना की चिनार कोर ने आधिकारिक बयान में बताया है कि ऑपरेशन महादेव के तहत दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 3 शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी पहलगाम नरसंहार के मुख्य आरोपी थे। कुछ और आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है, ऑपरेशन जारी है।

सूत्रों का कहना है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड आतंकवादी ‘हाशिम मूसा’ उर्फ ‘सुलेमान’ भारतीय सेना के विशेष बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के विशेष बलों का पूर्व सैनिक है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें