नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात

नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात

नई दिल्ली:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़ने के बाद राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार आज दिल्ली पहुंचे हैं।

माना जा रहा कि विपक्ष वर्ष 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अभी से काम शुरु कर चुका है। आज नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा भी कि वह चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करे। नीतीश ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि विपक्ष एक साथ आए और भाजपा के खिलाफ लड़े। विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा रहेगा।

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार विपक्ष के दूसरे नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें