शोपियां में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच जारी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

शोपियां में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच जारी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

शोपियां: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के गणपोरा अर्शीपोरा इलाके में शुक्रवार दोपहर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार अभी दो और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। दोनों ओर से गोलीबारी फिलहाल जारी है।
शुक्रवार दोपहर स्थानीय पुलिस को जिले के गणपोरा अर्शीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके में आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया ताकि आतंकी भाग न सकें। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंच गये, जहां आतंकी छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों को आत्मसर्म्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकी नहीं माने और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें