नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.
राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने महबूबा मुफ्ती को पद और गोपनीयता की दिलाई. महबूबा मुफ्ती जम्मू एवं कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. वह राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बन गई हैं. उनके मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही राज्य में पिछले तीन माह से अधिक समय से चला आ रहा राज्यपाल का शासन खत्म हो गया.
Photo: Google