आखिर पकड़ा गया जावर माइन्स का आदमखोर पैंथर

आखिर पकड़ा गया जावर माइन्स का आदमखोर पैंथर

उदयपुर:  उदयपुर जिले के जावर माइन्स क्षेत्र के लोगों को गुरुवार सुबह राहत भरी सूचना मिली। पिछले एक साल से लोगों को शिकार बना रहा पैंथर पकड़ा गया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में लगातार उस आदमखोर का मूवमेंट था। गुरुवार सुबह तकरीबन 6 बजे के आसपास पुनः जंगल की ओर जा रहा था कि सम्भवतः भूख के कारण वह सीधा वन विभाग के पिंजरे में रखे निवाले की तरफ आकर्षित हो गया और कैद हो गया।

गौरतलब है कि क्षेत्र में पैंथर ने चार लोगों को अपना शिकार बना लिया था और तकरीबन दो दर्जन लोगों पर हमला करके घायल कर दिया था। पेंथर को पकड़ने के लिए कई आला अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया व पकड़ने के लिए रणनीति बनाई।

इसके लिए चार ट्रेंकुलाइज टीम चित्तौड़गढ, उदयपुर, राजसमंद व जयपुर से तैनात की गई थीं। तकरीबन 80 से ज्यादा का स्टाफ 24 घण्टे जंगल मे सर्च अभियान में सम्मिलित था। 20 ट्रेप कैमरों से भी हर हरकत पर नजर रखी जा रही थी व 8 से अधिक पिजरे लगा रखे थे। क्षेत्र में जनजागरण अभियान से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें