New Delhi: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. लखनऊ के पीजीआई में उनका ईलाज चल रहा है.
कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जानकारी ले रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट कर कहा कि, ‘भारत भर में अनगिनत लोग कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. कल जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और अन्य लोग उनसे मिलने अस्पताल गए थे, मैंने अभी उनके पोते से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.’
अपने अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि जेपी नड्डा जी से बातचीत के दौरान कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया, कल्याण सिंह जी के साथ मेरी बातचीत की कई यादें भी हैं, उनमें से कई यादें जीवन में वापस आ सकती हैं, उनसे बात करना हमेशा सीखने का अनुभव रहा है.’
प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कल्याण सिंह के निधन की अफवाह को भी विराम लगा है. लोग उन्हें श्रद्धांजलि दी रहे थे. जबकि कल्याण सिंह जीवित है और उनकी हालत में सुधार भी हुई है.