दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने का निर्देश

दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने का निर्देश

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर सचिवालय ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा है। उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।

उपराज्यपाल सचिवालय ने मंगलवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए दो महीने से अधिक समय तक विशेष अभियान चलाकर मौजूदा नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दरअसल दरगाह हजरत निजामुद्दीन बस्ती के मुस्लिम नेताओं और दिल्ली के उलेमाओं के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन दिय़ा था जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी और राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

सचिवालय के पत्र में लिखा है कि इस मुद्दे की गंभीरता के मद्देनजर उपराज्यपाल ने इच्छा व्यक्त की है कि मुस्लिम समुदाय की मांग के अनुसार सख्त और समयबद्ध कार्रवाई करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही इस संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट नियमित रूप से सचिवालय को भेजी जाए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें