कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यह घोषणा की कि भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में अब तक 300 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स सेट अप हो चुकी हैं. भारत में 330 मिलियन मोबाइल हैंडसेट्स बनाए जा चुके हैं. 2014 से अगर इसकी तुलना की जाए तो उस वक्त देश में 60 मिलियन स्मार्टफोन बनाए गए थे और सिर्फ दो मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में थे. 2014 में भारत में बने मोबाइल फोन की वैल्यू 3 बिलियन डॉलर थी. वहीं 2019 में यह वैल्यू 30 बिलियन डॉलर हो गई है.