राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया खंडन, दो-पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की खबर भ्रामक
दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन खबरों का स्पष्ट खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। गडकरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि इस तरह का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है।
उन्होंने साफतौर पर लिखा कि, “कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं”।
गडकरी के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि दोपहिया वाहन चालकों को फिलहाल किसी भी प्रकार का टोल भुगतान नहीं करना होगा। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, जब कोई व्यक्ति दोपहिया वाहन खरीदता है, तभी उससे टोल टैक्स का भुगतान एकमुश्त वसूल लिया जाता है। यही कारण है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दोपहिया वाहनों से टोल नहीं लिया जाता, जबकि चार पहिया या उससे बड़े वाहनों से टोल वसूली की जाती है।