नई दिल्ली: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 1489 लोग ठीक हो गये हैं. उन्होंने बताया कि देश में कुल 12,380 केस हैं. कुल 414 लोगों की जान गयी है. पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है. लव अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने WHO से कोरोना पर बात की है.
सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को हेल्थ सर्विस पर गाइडलाइंस जारी कर दी गयी है, ताकि कोई दिक्कत नहीं आये. हेल्थ मिनिस्ट्री ने मेक इंडिया पर जोर दिया है. देश में 325 ऐसे जिले हैं जहां कोई भी मामला नहीं है. माहे ( पुडुचेरी) 28 दिनों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आय़ा है. ऐसे कई जिले है जहां से कोई केस नहीं आया है. लव अग्रवाल ने बताया भारत में ठीक होने का प्रतिशत 12.05 है.
आईसीएमआर ने बताया कि देश में अबतक 2 लाख 90 हजार 401 टेस्ट हुए हैं. अगर किसी में कोरोना वायरस ने प्रवेश किया तो क्या लक्षण है इस संबंध में भी उन्होंने विस्तार से बताया साथ ही यह भी बताया कि क्या लक्षण है कि अगर आप 8 दिन या दस दिन बाद भी इसका पता नहीं लगा पाते या जांच नहीं करते.