स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र दिल्ली में पार्सल सेवा पर चार दिवसीय अस्थायी प्रतिबंध

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र दिल्ली में पार्सल सेवा पर चार दिवसीय अस्थायी प्रतिबंध

New Delhi, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए उत्तर रेलवे ने 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर सभी प्रकार के पार्सल यातायात पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है।

किसी भी तरह के पार्सल की लोडिंग और अनलोडिंग प्रतिबंधित रहेगी

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि यह प्रतिबंध नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर लागू रहेगा। इन स्टेशनों से गुजरने वाली तथा यहां ठहराव लेने वाली सभी ट्रेनों में लीज्ड एसएलआर और वीपी कोचों के जरिए किसी भी तरह के पार्सल की लोडिंग और अनलोडिंग प्रतिबंधित रहेगी।

यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान ले जाने की छूट दी गयी है

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम 15 अगस्त को राजधानी में होने वाले उच्चस्तरीय समारोहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस दौरान पार्सल गोदामों और प्लेटफॉर्मों पर किसी भी प्रकार की पार्सल पैकिंग या हैंडलिंग की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान ले जाने की छूट दी गयी है और नियमानुसार सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने पर समाचार पत्र-पत्रिकाओं की बुकिंग को भी अनुमति दी जाएगी।

यह प्रतिबंध न सिर्फ दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों पर बल्कि उन ट्रेनों पर भी लागू होगा जो अन्य मंडलों से होकर दिल्ली में लोडिंग या अनलोडिंग के लिए रुकती हैं। उत्तर रेलवे ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के दौरान वैकल्पिक प्रबंध करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें